होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Hamirpur: कार्पेट और क्रॉकरी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 23 गाड़ियों ने पाया काबू

Hamirpur: कार्पेट और क्रॉकरी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 23 गाड़ियों ने पाया काबू

 

दिल्ली (Delhi) के हमीरपुर (Hamirpur) में एक कार्पेट और क्रॉकरी फैक्ट्री के गोदाम में गुरुवार को यानी 9 जून की शाम आग लग गई। अभी तक घटना स्थल से किसी के जलने या घायल होने की कोई खबर भी सामने नहीं आई है। आग लगते ही समय पर फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई और करीब 23 गाड़ियों ने मिलकर इस आग पर काबू पाया।

दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) के डिविजनल ऑफिसर ने इस पर बताया कि इस फैक्ट्री को बनाने से पहले संबंधित डिपार्टमेंट से एनओसी (NOC) नहीं लिया गया था। उन्होंने कहा, इस आग को बुझाने के ऑपरेशन में 23 फायर की गाड़ियां लगी हुई थीं। उन्होंने फैक्ट्री सेट करने से पहले फायर डिपार्टमेंट से एनओसी नहीं मांगा था। यह एक अलग-अलग चीजों का गोदाम था। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी कर्मचारी को जान का नुकसान नहीं पहुंचा।

दरअसल,  जामिया नगर के बाटला हाउस में 9 जून को भी शाह मस्जिद के बाद आग लगने की घटना देखने को मिली थी। इस आग को बुझाने के लिए 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं और करीब 20 लोगों को यहां से रेस्क्यू किया गया था। 7 जून को देर रात गृह मंत्रालय के 82 ए, बी कमरे में आग भड़की थी। 8 जून को जामिया की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में अचानक आग लग गई थी। इसमें करीब 10 कारों को भारी नुकसान पहुंचा था। इस हफ्ते दिल्ली के लाजपत नगर (Lajpat Nagar) इलाके में भी आग लगी थी।

यह भी पढ़ें- RS Elections: कांग्रेस की बड़ी परीक्षा, इन राज्यों में क्रॉस वोटिंग बिगाड़ सकती है खेल


संबंधित समाचार