मुजफ्फरनगर में बीते साल दिसंबर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान नूर मोहम्मद की मौत हो गई थी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज नूर और अन्य मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। प्रियंका ने रुकैया परवीन नामक उस युवती से भी मुलाकात की जिसकी शादी होने वाली है। रुकैया के परिवार का आरोप है कि पुलिस उनके घर में घुसी और बहुत सारा सामान ले गई।
प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद कहा, मैंने यहां मौलाना असद हुसैनी से मुलाकात की। उन्हें पुलिस ने बेरहमी से पीटा था। पुलिस ने मदरसे के छात्रों जिनमें नाबालिग भी थे, को बिना किसी वजह के हिरासत में ले लिया। उनमें से कुछ लोगों को छोड़ दिया गया है और कुछ लोग अभी भी पुलिस कस्टडी में हैं।
Priyanka Gandhi Vadra in Muzzafarnagar: I met Maulana Asad Hussaini who was brutally thrashed by Police, students of Madarsa including minors were picked up by Police without any reason, of them some were released and some are still in custody. pic.twitter.com/MROah9Qb0f
— ANI UP (@ANINewsUP) January 4, 2020
बता दे कि पिछले साल 20 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कई शहरों में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन हुए थे। इन प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया था। इस दौरान राज्य में 21 लोगों की मौत हुई थी। पुलिसकर्मियों समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारी घायल हुए। करोड़ों रुपयों की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा। मुजफ्फरनगर के नूर मोहम्मद की भी इस हिंसक प्रदर्शन में मौत हो गई थी। प्रियंका गांधी नूर मोहम्मद के परिजनों और अन्य पीड़ितों से मुलाकात के लिए ही वहां पहुंची थीं।
यह भी पढ़ें- अमेरिका का एक बार फिर से ईरान पर हवाई हमला, 6 लोग मारे