होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सरिये का भाव हुआ आधा, खुदरा कीमत में मिल रहा इतने रुपये प्रति टन 

सरिये का भाव हुआ आधा, खुदरा कीमत में मिल रहा इतने रुपये प्रति टन 

 

अपना खुद का घर बनाने वालों का सपना पूरा करने का बिल्कुल सही समय आ गया है। लगातार बढ़ती महंगाई पर राहत मिलना शुरू हो गया है। इन दिनों सरकार ने भवन निर्माण सामग्रियों (Building Materials) की कीमतों में रिकॉर्ड कमी हो रही है। सरिये की बात करें तो सरिये के दाम लगातार बढ़ रहे थे। लेकिन सरकार के प्रयासों के सहयोग से सरिये के दामों भारी गिरावट हो गई है। अभी यह साल है कि महज दो महीने पहले रिकॉर्ड बना रहा सरिया अभी आधा रह गया है। इसके अलावा सीमेंट (Cement) से लेकर ईंट (Bricks) तक की कीमतें गिरी हुई हैं।

सरिये का भाव महज दो महीने पहले यानी मार्च 2022 में आसमान छू रहा था। मार्च में कुछ जगहों पर सरिये का भाव 85 हजार रुपये टन तक पहुंच गया था। अभी यह कम होकर कई जगहों पर 45 हजार रुपये टन के पास आ गया है।

सरकार ने हाल ही में स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी (Export Duty) बढ़ा दी है। इसके कारण घरेलू बाजार में स्टील के उत्पादों (Steel Products) के दाम तेजी से गिरे हैं। सरिया की कीमतों में आई कमी की भी मुख्य वजह यही है। इसी साल मार्च में एक समय सरिया का खुदरा भाव 85 हजार रुपये प्रति टन तक पहुंच गया था, जो अभी कम होकर 45-50 हजार रुपये प्रति टन तक गिर गया है। 

सरिया की औसत खुदरा कीमत 

- नवंबर 2021 : 70000 रुपये प्रति टन
- दिसंबर 2021 : 75000 रुपये प्रति टन
- जनवरी 2022 : 78000 रुपये प्रति टन
- फरवरी 2022 : 82000 रुपये प्रति टन
- मार्च 2022 : 83000 रुपये प्रति टन
- अप्रैल 2022 : 78000 रुपये प्रति टन
- मई 2022 (शुरुआत) : 71000 रुपये प्रति टन
- मई 2022 (अंतिम सप्ताह): 62-63000 रुपये प्रति टन
- जून 2022 (शुरुआत): 48-50000 रुपये प्रति टन

यह भी पढ़ें- IRCTC ने टिकट बुकिंग में का बड़ा बदलाव, अब इतनी करा सकेंगे बुक


संबंधित समाचार