हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में ब्रेड के कीमतों में पांच रुपये इजाफा कर दिया गया हैं। शनिवार को ब्रेड बनाने वाली एक नामी कंपनी ने ब्रेड के दामों में पूरे पांच रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके बाद से मैदा से बनी ब्रेड 35 की जगह 40 रुपये और आटा से बनी ब्रेड 40 की जगह 45 रुपये की मिलेगी।
शिमला (Shimla) के मिडिल बाजार स्थित पटियाल डेयरी (Patial Dairy) के संचालक चेतन पटियाल ने बताया कि ब्रेड के पैकेट पर कंपनी ने नए दामों को प्रिंट कर दिया है। हालांकि अभी अन्य ब्रेड कंपनियों ने इसके दाम नहीं बढ़ाए हैं। पिछले दिनों दूध के दामों में भी दो रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले शिमला में पैकेट बंद दूध 54 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था, बढ़ोतरी के बाद अब दूध की कीमत 56 रुपये हो गई है।
बर्फ की सिल्ली के दामों में वृद्धि
बिलासपुर (Bilaspur) जिले में बर्फ की सिल्ली (Ice brick) के दाम दोगुना हो गए हैं। बीते वर्ष जहां बर्फ की एक सिल्ली 250 रुपये में बिक रही थी, अब उसके दाम बढ़कर 500 रुपये तक हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- Himachal : अब इलेक्ट्रिक बसों से ले सकेंगे खूबसूरत वादियों का आनंद