हिमाचल (Himachal) की खूबसूरत वादियों और बर्फ का दीदार करना और सुखद होगा। पर्यटन नगर मनाली (Manali) तक अब इलेक्ट्रिक बसों में भी सफर किया जा सकेगा। बढ़ती टूरिस्टों की संख्या को देखते हुए हिमाचल रोडवेज परिवहन निगम (HRTC) ने मनाली से स्नो प्वाइंट के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की है। ये बसें अटल टनल से कोकसर होते हुए ग्राफु तक जा रही है।
हिमाचल रोडवेज परिवहन निगम (Himachal Roadways Transport Corporation) की तरफ से इन बसों का किराया 400 रुपये प्रति सवारी तय किया गया है। मनाली बस स्टैंड से बस सुबह 9.30 बजे चलेगी। रोहतांग के खुल जाने के बाद बस मढ़ी होते हुए रोहतांग (Rohtang) जाएगी। यहां बर्फबारी का आंनद पर्यटक उठा सकेंगे। उसके बाद यह कोकसर जाएगी। यहां से अटल टनल (Atal Tunnel) होते हुए वापस मनाली (Manali) आ जाएगी।
इन बसों को रोहतांग दर्रे के लिए अनुमति भी नहीं लेनी होगी। दरअसल, पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) के वाहनों को अनुमति लेनी होती है। जबकि इलेक्ट्रिक बस (electric bus) को अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। एचआरटीसी मनाली के बस अड्डा प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया कि अभी ये बसें सोलंगनाला (solanganala) से अटल टनल जाएगी। उसके बाद कोकसर स्थिति स्नो प्वाइंट तक शुरु की गई है।
रोहतांग दर्रा के लिए बस सेवा बहाल होने के बाद यह बस कोठी, राहनीनाला से मढ़ी और रोहतांग तक जाएगी। यहां पर्यटकों (tourists) को बर्फबारी के दीदार कराने के बाद वापस मनाली लेकर आएगी। बता दें कि गर्मियों के मौसम में समतल से मनाली और रोहतांग जाने वालों की भीड़ लगी रहती है। दरअसल, दिल्ली, हरियाणा, चड़ीगढ़, मध्यप्रदेश आदि राज्यों से पर्यटक वहां खूबसूरत वादियों को लुफ्त उठाने के लिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें- बिलासपुर: एसपी से एक मां की गुहार, बोली- मैं बेटे को जिंदा रखने के लिए खुद उसे नशा देती हूं