होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

PM Modi ने लॉन्च की 'गति शक्ति योजना', ये है नेशनल मास्टर प्लान

PM Modi ने लॉन्च की 'गति शक्ति योजना', ये है नेशनल मास्टर प्लान

 

दुर्गाष्टमी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister) ने 'पीएम गतिशक्ति' (PM GatiShakti) लॉच को किया है। यह मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी के लिए एक नेशनल मास्टर प्लान है। जिसके तहत 100 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का तेजी से विकास किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज दुर्गाष्टमी है, पूरे देश में आज शक्ति स्वरूपा का पूजन हो रहा है। शक्ति की उपासना के इस अवसर पर देश की प्रगति की गति को भी शक्ति देने का शुभ कार्य हो रहा है।' 

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा 'आज 21वीं सदी का भारत, सरकारी व्यवस्थाओं की उस पुरानी सोच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है।' इसके साथ ही उन्होंने मंत्र भी दिया 'प्रगति के लिए इच्छा, प्रगति के लिए कार्य, प्रगति के लिए धन, प्रगति की योजना, प्रगति के लिए वरीयता। क्या है 'पीएम गतिशक्ति' (PM GatiShakti) दरअसल, 'पीएम गतिशक्ति' एक डिजिटल मंच है, जिसमें रेल और सड़क समेत 16 मंत्रालयों को जोड़ा जाएगा। जिससे मंत्रालयों का काम आसान हो जाएगा और रखरखाव के खर्च में भी कमी आएगी। 'पीएम गति शक्ति' प्लान से परियोजनाओं के विकास को तो बढ़ावा मिलेगा ही साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। पीएम गतिशक्ति में रेलवे, आईटी, पेट्रोलियम, सड़क परिवहन, टेक्सटाइल, उड्ययन और ऊर्जा जैसे कई मंत्रालय शामिल होंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त को इसकी घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें- BJP सांसद मनोज तिवारी हुए चोटिल, छठ के बैन पर केजरीवाल के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन


संबंधित समाचार