होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

चिनाब आर्च ब्रिज पहुचें पीएम मोदी, वंदे भारत का करेंगे उद्घाटन, जनसभा को करेंगे संबोधित

चिनाब आर्च ब्रिज पहुचें पीएम मोदी, वंदे भारत का करेंगे उद्घाटन, जनसभा को करेंगे संबोधित

 

Chenab Bridge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले रामबन के संगलदान रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। प्रधानमंत्री पहले चिनाब ब्रिज और फिर अंजी ब्रिज दौरा और उद्घाटन करेंगे। वे दोपहर करीब 12 बजे वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद PM कटरा में 46 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत के अन्य प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया

रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक प्रोजेक्ट में 36 सुरंगें, 943 पुल बनाए गए हैं। इसका कटरा-बनिहाल सेक्शन पुलों और सुरंगों के लिए जाना जाएगा क्योंकि इस 111 किमी लंबे सेक्शन में 97.42 किमी ट्रैक पुल या सुरंग से होकर गुजरेगा। वहीं, चिनाब ब्रिज एफिल टॉवर से भी ऊंचा है। इस पुल पर 29,800 मीट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है। यह सीस्मिक जोन 5 में है, लेकिन इसे इस तरह से बनाया गया है कि रेक्टर स्केल पर 8 की तीव्रता वाला भूकंप भी झेल सकता है। 225 kmph गति से चलने वाली हवा को भी सह सकता है।

टूरिस्ट आसानी और कम खर्च में कश्मीर जा सकेंगे

ट्रेन शुरू होने से अब देश के अलग-अलग हिस्सों से टूरिस्ट आसानी और कम खर्च में कश्मीर जा सकेंगे। साथ ही अभी कश्मीर से सेब और चेरी जैसे फल दिल्ली भेजने में दो-तीन दिन लगते हैं। बर्फबारी या पहाड़ धंसने जैसी स्थिति में रास्ते बंद होने पर समय और बढ़ जाता है। अब यह समस्या हल हो जाएगी। चेरी जैसे फल जो जल्दी खराब हो जाते हैं, उन्हें देशभर में अच्छा दाम मिल सकेगा।


संबंधित समाचार