भारत (India) में कई तरह की कल्याणकारी और लाभकारी योजनाएं चल रही हैं। जिनमें से कुछ योजनाओं का संचालन केंद्र सरकार (Central Government) और कुछ का राज्य सरकार (State Government) कर रही हैं। इन सभी योजनाओं का उद्देश्य गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचाना हैं। इन्हीं में से एक योजना केंद्र सरकार किसानों के लिए चलाती है। जिसका नाम 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) है। इस योजना से किसानों को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये तीन किस्तों में यानी साल में कुल 6 हजार रुपये मिलते हैं। अभी तक योजना की 11 किस्त जारी हो चुकी है। अब सभी लाभार्थियों को 12वीं किस्त का इंतजार है। बता दें कि योजना से जुड़े सभी किसानों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो उनके किस्त के पैसे अटक जाएंगे।
ई-केवाईसी (KYC) करवाएं
अगर आपने किसी भी वजह से अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आप पीएम किसान पोर्टल के अनुसार ओटीपी बेस्ड केवाईसी ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने पास के सीएससी (CSC) सेंटर जाकर भी केवाईसी करवा सकते हैं।
कब होगी 12वीं किस्त जारी ?
31 मई 2022 को पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 11वीं किस्त मिल गई थी। इसके बाद अब सभी को 12वीं किस्त का इंतजार है। किस्त में प्रत्येक लाभार्थी को 2 हजार रुपये सीधे उसके बैंक खाते में दिए जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 17 और 18 अक्टूबर को कृषि स्टार्टअप कॉन्क्लेव (Agriculture Startup Conclave) और किसान सम्मेलन 2022 के दौरान 12वीं किस्त जारी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- भारत के अगले CJI होंगे Justice D.Y. Chandrachud, जस्टिस यूयू ललित ने की सिफारिश