होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

भारत के अगले CJI होंगे Justice D.Y. Chandrachud, जस्टिस यूयू ललित ने की सिफारिश 

भारत के अगले CJI होंगे Justice D.Y. Chandrachud, जस्टिस यूयू ललित ने की सिफारिश 

 

भारत (India) के अगले मुख्य न्यायाधीश अब जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Justices D.Y. Chandrachud) होंगे। आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित (Justice Uday Umesh Lalit) ने केंद्र से अपने उत्तराधिकारी के तौर पर न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की है। अगले महीने 9 नवंबर को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता भी सीजेआई रह चुके हैं। यह देश में पहला मौका होगा जब पिता के बाद बेटा भी देश के मुख्य न्यायाधीश का पद ग्रहण करेगा। जस्टिस यूयू ललित का 8 नवंबर को कार्यकाल पूरा हो जाएगा। जस्टिस यूयू ललित का कार्यकाल पूरा होने के बाद यह पद जस्टिस चंद्रचूड़ संभालेंगे।

2 साल का होगा कार्यकाल (Tenure of 2 years)
सीजेआई ललित ने 49वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर 27 अगस्त 2022 को पद की शपथ ली थी। वह 8 नवंबर को इस पद से रिटायर हो रहे हैं। वहीं जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल 2 साल 1 दिन का होगा। वह 10 नवंबर 2024 को रिटायर होंगे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया से संबंधित ज्ञापन प्रक्रिया (एमओपी) की जाती है। उसके बाद निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश कानून मंत्रालय से पत्र पाकर अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश की प्रक्रिया शुरू करते हैं। देश की शीर्ष न्यायालय में आवंटित संख्या 34 है और अभी तीन महिला न्यायाधीशों सहित 29 न्यायाधीश ही पद पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- Delhi Excise Policy: ED की 35 जगह पर छापेमारी, केजरीवाल ने जताई नाराजगी कहा-ऐसे देश...


संबंधित समाचार