होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

इस देश में पेट्रोल मात्र 1.88 रुपये लीटर, यहां मिलता है 25 रुपये लीटर

इस देश में पेट्रोल मात्र 1.88 रुपये लीटर, यहां मिलता है 25 रुपये लीटर

 

भारत में लगातार पेट्रोल के दामों कम-ज्यादा चलता रहता है। पेट्रोल के दामों को लेकर दुनियाभर में भी चर्चा बनी रहती है। आपको बता दें कि इस समय दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला में है तो सबसे महंगा तेल हांगकांग में है। हांगकांग में एक लीटर पेट्रोल के लिए 195.11 रुपये तो वेनुजुएला में भारतीय रुपये के रूप में मात्र 1.88 रुपये ही है। दुनिया में 5 ऐसे देश हैं, जहां पेट्रोल की कीमत 25 रुपये प्रति लीटर से भी कम है। हालांकि दुनिया भर में पेट्रोल की औसत कीमत 90.83 भारतीय रुपया प्रति लीटर है। 

वेबसाइट globalpetrolprices.com के  ताजा आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में 6 दिसंबर को जारी रेट के मुताबिक एक लीटर पेट्रोल की कीमत 62.36 रुपये है। यहां 8 नवंबर को पेट्रोल 63.25 रुपये लीटर था। यानी करीब 53 पैसे की कमी हुई है।

वहीं, श्रीलंका में पेट्रोल की कीमत अब 68.44 रुपये प्रति लीटर है। यहां पेट्रोल का भाव  25 अक्टूबर को 68.35 रुपये और 8 नवंबर को 67.55 रुपये लीटर था। वहीं 29 नवंबर को यहां पेट्रोल की कीमत 68.12 रुपये पर पहुंच गई थी। अब यहां भी करीब 32 पैसे की वृद्धि हुई है।

अगर नेपाल की बात करें तो  8 नवंबर को यहां एक लीटर पेट्रोल 83.02 भारतीय रुपये में मिल रहा था है, 29 नवंबर को यह 85.06 रुपये पर पहुंच गया और अब 85.09 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp अपने यूजर्स को देने वाला है गजब के फीचर्स, जाने क्या होने वाला है धमाल


संबंधित समाचार