होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पाकिस्तान में आम लोगों को तगड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 35 रुपए का हुआ इजाफा

पाकिस्तान में आम लोगों को तगड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 35 रुपए का हुआ इजाफा

 

भयानक आर्थिक संकट में घिरे पाकिस्‍तान ने अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी। पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने रविवार को पेट्रोलियम उत्पादों की नई कीमतों की घोषणा की है।

वित्त मंत्री इशाक डार ने अपने संबोधन में इस बाद घोषणा की और कहा कि मिट्टी के तेल और हल्के डीजल तेल की कीमतों में 18 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के साथ पाकिस्तान में अब पेट्रोल 249.80 रुपये प्रति लीटर, डीजल 262.80 रुपये प्रति लीटर, मिट्टी का तेल 189.83 रुपये प्रति लीटर और हल्का डीजल तेल 187 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

वहीं, पेट्रोलियम की कमी पर इशाक डार ने कहा कि 'कृत्रिम' कमी पैदा की जा रही है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के कई पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं। फैसलाबाद और मेलसी में पेट्रोल ही नहीं मिल रहा है। पेट्रोल न मिलने से जनता खासी परेशान है। जनता का कहना है कि सरकार ने उन्‍हें दोहरी परेशानी में लाकर खड़ा कर दिया है।

 


संबंधित समाचार