होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

रोहतक की नहर में मिला पानीपत के युवक का शव, 9 दिसंबर से था लापता

रोहतक की नहर में मिला पानीपत के युवक का शव, 9 दिसंबर से था लापता

 

रोहतक नहर के आसपास इलाकों में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो बन गया जब वहां से गुजर रहे राहगीरों ने एक युवक का शव देखा। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।  सूचना मिलते ही आईएमटी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया।

दरअसल मामला रोहतक में दिल्ली रोड पर जेएलएन नहर का है। मृतक की पहचान पानीपत की संजय कालोनी के निवासी गौरव के रूप में हुई है। परिजनों ने पानीपत के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले के अनुसार, सुबह सवा 11 बजे राहगीरों ने एक शव नहर में देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। एसएचओ कुलदीप सिंह दलबल समेत मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया। 

जांच में पुलिस को पता चला कि 9 दिसम्बर की शाम को सात बजे पानीपत की संजय कालोनी निवासी 25 साल का युवक गौरव बिना बताए कहीं चला गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था और तभी से उसकी तलाश कर रहे थे।

मृतक के भाई लव ने बताया कि कुछ दिन पहले ही पिता की मौत हो गई थी। गौरव अंडे का कारोबार काम करता था। एक व्यक्ति को उससे रुपये लेने थे। कुछ रुपये दे दिए थे जबकि कुछ रुपये बकाया था। आरोपित बार- बार धमकी दे रहा था। उन्हें शक है कि उसके भाई की हत्या की गई है। वहीं एसएचओ कुलदीप सिंह का कहना है कि शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- हेरोइन ने किया 27 साल के इंजीनियर बर्बाद, 86 हजार रुपये सैलरी भी पड़ती थी कम


संबंधित समाचार