हरियाणा के रेवाड़ी में गांव भटसाना में शुक्रवार की सुबह बाघ दिखने से स्थानीय लोगों में दहसत का महौल देखने को मिला है। बाघ दिखने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम एक्शन मोड में आ गई और बाघ की पड़ताल में जुट गई है। बाघ के रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीम के साथ फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई हैं। वहीं राजस्थान वन विभाग की टीम द्वारा ट्रैकिंग में बाघ की लोकेशन भटसाना ही मिली है।
राजस्थान में कर चुका है हमला
बता दें कि इससे पहले बाघ ने राजस्थान के भिवाड़ी शहर के गांव खुशखेड़ा निवासी 75 वर्षीय रघुवीर पर हमला कर दिया था जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था। इस हमले की पुष्टी खुद ट्रैकिंग टीम ने की है। इस घटना के कुछ दिन बाद बाघ हरियाणा की सीमा में चला गया। बाघ के हरियाणा की सीमा की ओर चले जान की जानकारी किशनगंढ़ के रेंजर ने रेवाड़ी वन विभाग को दी।