होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Pakistan: शहबाज सरकार ने बंद किया इस बड़े न्‍यूज चैनल का प्रसारण, पत्रकार भी गिरफ्तार

Pakistan: शहबाज सरकार ने बंद किया इस बड़े न्‍यूज चैनल का प्रसारण, पत्रकार भी गिरफ्तार

 

पाकिस्तान (Pakistan) में शहबाज सरकार (Shahbaz Sarkar) की तानाशाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी के टेलीविजन स्टेशन एआरवाई न्यूज (ARY News) के प्रसारण पर देश के नियामक अधिकारियों द्वारा रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं इस चैनल के वरिष्ठ पत्रकार अम्माद यूसुफ (Ammad Yusuf) को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार, एआरवाई न्यूज पाकिस्तान का सबसे बड़ा और निजी प्रसारण चैनल है। एआरवाई न्यूज ने अपने पत्रकार की गिरफ्तारी के बाद एक बयान जारी किया है। न्यूज चैनल ने कहा कि आधी रात को कराची पुलिस ने हमारे पत्रकार के घर का मेन गेट तोड़ कर उसे जबरन गिरफ्तार कर लिया है। सभी पुलिसकर्मी सादे कपड़े में आए थे। इस पर पीटीआई नेता मुराद सईद (Murad Sayeed) ने वरिष्ठ पत्रकार की देर रात गिरफ्तारी की कड़ी आलोचना की है।

चैनल पर लगाए गए गंभीर आरोप
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, नियामक निगरानी संस्था पीईएमआरए (PEMRA) ने यह आरोप लगाया है कि चैनल घृणित, गलत और देशद्रोही सामग्री को प्रसारित कर रहा था। चैनल का यह प्रसारण सशस्त्र बलों के अंदर विद्रोह की भावना को भड़काकर राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) के लिए एक स्पष्ट और वर्तमान खतरे के साथ पूरी तरह से दुष्प्रचार पर आधारित था। समाचार आउटलेट को नोटिस में, समाचार एंकर को नियामक प्रहरी ने पक्षपाती करार दिया। PEMRA ने चैनल के सीईओ को आज यानी 10 अगस्त को सुनवाई के लिए व्यक्तिगत रूप से पेश होने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- FBI ने डोनाल्ड ट्रंप के लग्जरी बंगले पर मारा छापा, बढ़ सकती हैं पूर्व राष्ट्रपति की मुश्किलें


संबंधित समाचार