होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

OTP Fraud Prevention : दिवाली पर ऐसे कॉल निकाल सकते हैं आपका दिवाला, ऐसे कर रहे हैं धोखाधड़ी

OTP Fraud Prevention : दिवाली पर ऐसे कॉल निकाल सकते हैं आपका दिवाला, ऐसे कर रहे हैं धोखाधड़ी

 

OTP Fraud Prevention: देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन (Digital Transection) के बढ़ते चलन के बीच अब धोखेबाजों ने लोगों से पैसे ठगने का नया तरीका ढूंढ लिया है। अगर आपके पास भी अनजान नंबर (Unknown Number) से कोई फोन आता है तो आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।

सबसे पहले तो अनजान नंबर से आने वाली फोन पर अपना कोई भी व्यक्तिगत डिटेल (Personal Detail) देने से आपको बचना चाहिए। अनजान नंबर से आई कॉल पर हाल में ही दिल्ली के एक बुजुर्ग ने बैंक खाते की डिटेल और ओटीपी (OTP) शेयर कर दिया। इसके बाद उनके अकाउंट से एक झटके में 12 लाख रुपये किसी धोखेबाज ने ट्रांसफर कर लिए। बुजुर्ग को बाद में बैंक से आए ईमेल के जरिए इस धोखाधड़ी का पता चला।

दरअसल आईपी एक्सटेंशन में रहने वाले गोपाल कृष्ण अय्यर प्राइवेट कंपनी से रिटायर हुए हैं। पिछले हफ्ते शाम उनके पास एक फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को बैंक का बड़ा अधिकारी बताते हुए अकाउंट से जुड़ी सीक्रेट जानकारी हासिल कर ली। बुजुर्ग के मोबाइल पर फंड ट्रांसफर करने के लिए जो ओटीपी आया उन्होंने उसे भी साझा कर दिया। ओटीपी बताते ही बुजुर्ग के अकाउंट से 12 लाख रुपये ठगों ने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए।

अय्यर ने बताया कि सिर्फ आधे घंटे में उनके खाते से ₹12 लाख रुपये की यह रकम किसी और खाते में ट्रांसफर हो गई। बैंक अफसरों से संपर्क करने पर उनसे उस बैंक खाते को फ्रीज करने की गुजारिश की गई जिसमें वह रकम ट्रांसफर हुई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अय्यर ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से भी की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने कई जगह लिखित शिकायत दे दी इसके बाद उनके पास के थाने में ठगी का केस दर्ज किया गया, जिसकी जांच जिले की साइबर सेल की टीम कर रही है।

यह भी पढ़ें- अब मेट्रो का सफर होगा आसान, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी कर सकेंगे किराये का भुगतान


संबंधित समाचार