पैगंबर मोहम्मद (Paigambar Muhammad) पर विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी (BJP) से निलंबित नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कड़ी फटकार लगाई है। इसी के साथ कोर्ट ने नूपुर को पूरे देश से माफी मांगने के लिए कहा है। इसी के साथ नुपूर की केस ट्रांसफर करने वाली याचिका को भी सिरे से खारिज कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाई कोर्ट जाने के आदेश दिया है। पैगम्बर मोहम्मद को लेकर नूपुर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी पर SC ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा- नूपुर की टिप्पणी ने ही देश भर में लोगों की भावनाओं को भड़काया है। आज देश में जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए सिर्फ वो ही जिम्मेदार है।
वो चार बातें जो कोर्ट ने कहीं
* नूपुर की टिप्पणी सबकी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है
* उदयपुर में जो भी हुआ उसके लिए सिर्फ नूपुर शर्मा ही जिम्मेदार है
* उन्होंने देश भर में लोगों की भावनाओं को भड़काया है
* नूपुर ने पैगंबर मुहम्मद के बारे में जो भी कहा वो शर्मनाक था
क्या था बयान
नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर बयान दिया था। इस बयान को विवादित मानकर कई लोग इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे। विरोध इस कदर बड़ गया कि यह हिंसा में बदल गया। नूपुर शर्मा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने, द्वेष फैलाने और दूसरे धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में FIR भी दर्ज हुई थी।
यह भी पढ़ें- Manipur landslide: आर्मी कैंप के पास भूस्खलन से तबाही, अब तक 14 की मौत, 60 लापता