रोडवेज (Roadways) की डीलक्स बसों (Deluxe Buses) में दिल्ली रूट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब दून-दिल्ली रूट पर चलने वाली सभी वोल्वो बसें (Volvo Buses) अब नॉन स्टॉप (Non Stop) चलेंगी। यह फैसला रोडवेज प्रबंधन ने ट्रायल पर चलाई बसों की सफलता को देखते हुए लिया है।
बता दें कि रोडवेज ने कुछ माह पहले ही दून से दिल्ली रूट पर पांच बसें नॉन स्टॉप चलाते हुए यात्रियों के रुझानों का ट्रायल लिया था। बीच में स्टॉपेज (Restaurant) पर रुकने वाली बसें पूरे छह घंटे से ज्यादा वक्त दिल्ली पहुंचने में लगा रही थीं जबकि, नॉन स्टॉप बसें सिर्फ साढ़े चार घंटे में दिल्ली पहुंच रहीं थी। ऐसे में इन पांच बसों में पहले के मुकाबले यात्रियों की तादाद भी बढ़ गई।
रोडवेज के देहरादून डिपो (Dehradun Depot)के सहायक महाप्रबंधक केपी सिंह ने बताया कि दून से दिल्ली रूट पर सुबह पांच बजे से रात 12 बजे के रवाना होने वाली सभी 15 वोल्वो बसें अब नॉन स्टॉप चलेंगी। साथ ही दिल्ली से दून का सफर भी यह नॉन स्टॉप स्पीड में ही तय करेंगी। उन्होंने कहा कि इससे यात्रियों को कम समय में देहरादून और दिल्ली के बीच यात्रा की चाह रखने वालों को सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें- UP Chunav 2022: तीसरे चरण के लिए थम जाएगा आज प्रचार, 16 जिलों की 59 सीटों पर होगा मतदान