पंजाब में कोविड-19 के मामलों की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए नाइट कर्फ्यू को और सख्त कर दिया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नाइट कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया है। सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि आज यानी गुरुवार रात से नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक होगी। बता दें कि इससे पहले नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक थी। यानी पंजाब के जिलों में नाइट कर्फ्यू के समय में और दो घंटे की बढ़ोतरी की गई है।
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, "विशेषज्ञों के परामर्श से अगले दो दिनों में और अधिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे। राज्य में कोरोना की स्थिति खतरनाक है। मैं इसे लेकर काफी सख्त होने जा रहा हूं। आज यानी गुरुवार से राज्य के 22 जिलों में से आठ जिलों में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।" बता दें कि यह नाइट कर्फ्यू पंजाब के लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला और रोपड़ में रहेगा।
Night curfew will now be in place from 9pm-5am, instead of 11pm-5am, in the districts of Ludhiana, Jalandhar, Patiala, Mohali, Amritsar, Gurdaspur, Hoshiarpur, Kapurthala & Ropar. All these districts are reporting more than 100 cases daily: Punjab CM Captain Amarinder Singh
— ANI (@ANI) March 18, 2021
यह भी पढ़ें- कोविड-19 के टीके से रक्त के थक्के जमने के मामले बहुत ही दुर्लभ : WHO अधिकारी