होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

नवीन जयहिंद ने किया विधानसभा का घेराव, युवाओं संग गीता, गंगाजल, गोबर व गोमूत्र लेकर पहुंचे 

नवीन जयहिंद ने किया विधानसभा का घेराव, युवाओं संग गीता, गंगाजल, गोबर व गोमूत्र लेकर पहुंचे 

 

चंडीगढ़ में विधानसभा (Haryana Vidhansabha) का घेराव करने शुक्रवार को नवीन जयहिंद (Naveen Jaihind) सहित हजारों युवा अपने साथ गीता, गंगाजल, गाय का गोबर व गौमूत्र लेकर पहुंचे। चंडीगढ़ में जयहिंद सहित युवाओं ने एचएसएससी व एचपीएससी की शव यात्रा भी निकली। जयहिंद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री व पूरा मंत्रिमंडल गीता की कसम खाएं कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है। नौकरियों में पर्ची–खर्ची नहीं चल रही है। प्रदेश में भर्तियों में घोटाले नहीं हो रहे हैं।

जयहिंद ने कहा कि वे चंडीगढ़ में 30 लाख बेरोजगारों की आवाज उठाने के लिए पहुंचे हैं। प्रदेश में बेरोजगारी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, जिसकी वजह से प्रदेश में नशा व क्राइम भी बढ़ रहा है। रोजगार न मिलने पर युवा सही रस्ते से भटक कर गलत रास्ते को चुन लेते हैं। पैसे कमाने के गैर-क़ानूनी ढंग को अपनाते है जो प्रदेश में अपराध को बढाते हैं।

अगर सरकार युवाओं को रोजगार के उचित अवसर प्रदान करें तो युवाओं का भविष्य अंधकारमय होने से बचाया जा सकता है। जयहिंद ने आगे कहा कि वे सरकार को व सरकार के विधायकों को गीता भेंट करने आएं हैं कि पवित्र गीता की कसम खाए, नहीं तो अब पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सासंदों, मंत्रियों, विधायकों को गाय का गोबर व गौमूत्र भेंट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- करनाल में दो गाड़ियों की आमने सामने हुई टक्कर, दो लोगों की मौत चार घायल


संबंधित समाचार