नाग पंचमी हिन्दुओं का एक महत्वपूर्ण और प्रमुख त्योहार है। सावन माह की शुक्ल पंचमी को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन नाग देवता या सर्प देवता की पूजा की जाती है और उन्हें दूध से स्नान कराया जाता है। मान्यताओं के अनुसार नाग पंचमी के दिन रूद्राभिषेक करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है। तो आइए जानते हैं साल 2021 में नाग पंचमी कब है। नाग पंचमी की पूजा विधि और पूजन मुहूर्त क्या रहेगा।
नाग पंचमी 2021
नाग पंचमी डेट - 13 अगस्त 2021, दिन शुक्रवार
पंचमी तिथि प्रारंभ - 03:24 PM, 12 अगस्त
पंचमी तिथि समाप्त - 01:42 PM, 13 अगस्त
नाग पंचमी शुभ मुहूर्त
नाग पंचमी दिन और तारीख - 13 अगस्त 2021, दिन शुक्रवार
नाग पंचमी शुभ मुहूर्त - 05:49 AM से 08:28 AM
पूजन की अवधि - 2 घंटा 39 मिनट
नाग पंचमी व्रत विधि
इस व्रत के आराध्य नागदेव माने गए हैं। इस दिन अनंत, वासुकि, महापद्म आदि नाग अष्टकों की पूजा की जाती है। चतुर्थी तिथि के दिन एक बार भोजन करें और पंचमी तिथि के दिन उपवास करके शाम को भोजन करना चाहिए। पूजा करने के लिए नाग देवता का चित्र या मिट्टी की सर्प प्रतिमा को लकड़ी की चौकी या पाटे के उपर स्थापित करें। उसके बाद हल्दी, रोली, चावल और पुष्प अर्पित करके नागदेवता की पूजा की जाती है। इसके पश्चात कच्चा दूध, घी और चीनी मिलाकर सर्प देवता को अर्पित किया जाता है। पूजन करने के बाद सर्प देवता की आरती की जाती है। आप इस दिन किसी सपेरे को दक्षिणा आदि देकर दूध सर्प को पिला सकते हैं। इसके बाद नाग पंचमी की कथा जरुर सुननी चाहिए।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस का आरोप- रणदीप सुरजेवाला समेत 5 वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट निलंबित