होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

फेशियल के बाद जरूर करें ये काम, चेहरे पर आएगा निखार

फेशियल के बाद जरूर करें ये काम, चेहरे पर आएगा निखार

 

Face Steaming is Beneficial: आजकल लोग आए दिन अपने चेहरे पर फेशियल कराते हैं, जिससे उनका चेहरा साफ और चमकदार बना रहे। कुछ लोग ये फेशियल अपने आप कर लेते है तो कई लोग पार्लर में जाकर कराते हैं। वहीं फेशियल के बाद पार्लर में चेहरे को स्टीम दिया जाता है। ऐसा करने से चेहरे की डेड स्किन सेल्स और धूल, गंदगी और बैक्टीरियां दूर रहती है। वहीं कुछ लोग चेहरे पर स्टीम लने के लिए पानी में नीम, नमक, नींबू मिलाते हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे है कि आखिर चेहरे पर स्टीम लेने का क्या फायदा होता है।

चेहरे पर स्टीम लेना का फायदा

क्लींजिंग

स्टीम लेने से चेहरे के स्किन के पोर्स खुल जाते हैं और चेहरे की गंदगी और डेड स्किन निकल जाती हैं। जो लोगों केब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से बहुत परेशान है उनके लिए भाप लेने से इस तरह की समस्या दूर रहती है। भाप लेने से  चेहरे की क्लींजिंग अच्छे से हो जाती है। 

ब्लड सर्कुलेशन

आप स्किन की कितनी ही खास केयर क्यों नहीं करती हैं, लेकिन आपको एक बार स्टीम जरुर लेना चाहिए। भाप लेने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, स्किन को अंदर से साफ करने के लिए भाप लेना जरूरी होता है।

स्किन को करता है हाइड्रेट

भाप लेने से चेहरा हाइड्रेट भी होता है। इसलिए कई बार लोग चेहरे को हाइड्रेट करने के लिए स्टीम का सहारा लेते हैं।
इससे स्किन ग्लोइंग और हाइड्रेटड रहती है। इसके सात ही चेहरा यंग और ग्लोइंग दिखने लगता है। स्किन केयर एक्सपर्ट की मानें तो सप्ताह में 3 बार स्टिम लेने की सलाह दी जाती है। 

स्टीम फेशियल के लिए फॉलो करें ये टिप्स

- स्टीम फेशियल करना बहुत आसान होता है। इसके लिए आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स फॉलो करने की जरुरत है। सबसे पहले किसी भी फेस वॉश से चेहरा धो ले और साफ कपड़े से पोछ लें। 
- अब एक बर्तन में गर्म पानी कर लें और इसमें थोड़ा सा इसेंशियल ऑयल डाल लें।
- इसके बाद एक तौलिया लें और उसमें मुंह ढककर भाप लें। 
- ध्यान रखें कि चेहरे को अच्छे से ढक लें, जिससे भाप बाहर न निकलें। 
- स्टीम फेशियल के दौरान लगभग 5 मिनट तक चेहरे पर भाप ले। 
- चेहरे पर भाप लेते समय आंख बंद करके गहरी सांस लें। 
- स्टीम लेने के बाद आप चेहरे पर क्ले मास्क भी लगा सकते हैं या फिर चेहरे पर टोनर भी लगा सकते हैं। इससे आपको स्टीम फेशियल का फायदा तुरंत दिखेगा।

 

Disclaimer: ध्यान रहे ये जरुरी नहीं है कि हर किसी के चेहरे पर ये स्टीम फेशियल टिप्स एंड ट्रिक्स काम करेंगे। स्टीम फेशियल लेने से पहले  एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरुर लें। 

 


संबंधित समाचार