होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

केवल 100 KM चली MG Hector अब ऑनलाइन खरीदें

केवल 100 KM चली MG Hector अब ऑनलाइन खरीदें


MG Hector हाल ही में भारत में लांच हुई है और लगातार इसे ग्राहकों का बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। Hector को खरीदने के लिए लाइन लगी पड़ी है। मात्र 45 दिनों में इस SUV की बुकिंग का आंकड़ा 21 हजार को पार कर चुका है। वहीं ग्राहकों से इतनी शानदार प्रतिक्रिया के बाद कपंनी को मजबूरन अपनी बुकिंग बंद करनी पड़ी है। कंपनी के मुताबिक इस साल का उनकी गाड़ियों का सारा उत्पादन पूरी तरह से बिक चुका है, जिसके चलते बुकिंग को बंद करना पड़ रहा है। MG Motors का कहना है कि जल्द ही बुकिंग की नई तारीखों को एलान किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि बुकिंग को अस्थाई रूप से बंद किया गया है। ऐसे में जो ग्राहक Hector खरीदने की सोच रहे हैं उनको निराशा हाथ लग रही है। कुछ ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए 7 महीने के वेटिंग पीरियड झेलना पड़ रहा है। लेकिन अगर आप MG Hector के दीवाने हैं तो इसका समाधान हैं 
MG Hector को OLX पर लिस्ट किया गया है और यह एक सफेद रंग की Hector है। इसका अभी तक रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिला है। हमें इस बात की पुष्टि भी नहीं हो पाई है कि इसे रजिस्ट्रेशन नंबर मिला है या नहीं। अगर मौजूदा मालिक ने रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लाई नहीं किया होगा, तो खरीदार इसे खरीद कर फर्स्ट ओनर (पहला कार मालिक) बन सकता है। इस तस्वीर में यह कार ब्रांड न्यू है और इसमें न कोई स्क्रैच लगा है और ना ही कोई डेंट मौजूद है। 
OLX पर पोस्ट के मुताबिक MG Hector सिर्फ 100 km चली है। इसमें यह भी बताया गया है कि कार डीजल टॉप-एंड वेरिएंट है, जिसमें कार के सभी फीचर्स मिलते हैं। फुली-लोडेड MG Hector डीजल टॉप-एंड वेरिएंट Sharp है। MG Hector Sharp डीजल की केरला में कीमत 16.88 लाख रुपये है और यह करीब 20.35 लाख रुपये ऑन-रोड पड़ती है। हालांकि, olx पर इसे 23 लाख रुपये में बेचा जा रहा है, जो कि नई कार खरीदने से भी काफी ज्यादा कीमत है।
अब इसकी कीमत ज्यादा क्यों रखी गई है? जिन्हें नहीं पता उन्हें फिर बता दें कि इस साल अब कोई ग्राहक इसकी बुकिंग नहीं करा सकता और ना ही इसकी डिलीवरी ले सकता है। MG Motors ने अस्थायी रूप से इसकी बुकिंग बंद की हुई है और नई बुकिंग नए मॉडल्स के लिए 2020 से शुरू की जाएगी। इसलिए यह कार olx पर इतनी महंगी उन लोगों के लिए बेची जा रही है, जो इसके लिए लंबा इंतजार नहीं कर सकते। बता दें, MG Motors जब भी Hector की बुकिंग शुरू करेगी तब इसकी कीमतों में और बढ़ोतरी कर सकती है। मौजूदा कीमत आरंभिक हैं। 

 

यह भी पढ़ें- CBDT ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई से 31 अगस्त तक बढ़ाई


संबंधित समाचार