होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

मेरठ: अपराध और विकास कार्यों को लेकर विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले-पहले मेरठ में माफिया...

मेरठ: अपराध और विकास कार्यों को लेकर विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले-पहले मेरठ में माफिया...

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में मेजर ध्यान चंद्र खेल विश्वविद्यालय (Major Dhyan Chand Sports University) की आधारशिला रख दी है। इस विश्वविद्यालय का नाम हॉकी के जादूगर मशहूर मेजर ध्यानचंद्र के नाम पर रखा गया है। इस असवर पर प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने अपराध और विकास कार्यों को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'पहले मेरठ में माफिया अपना खेल खेलते थे।'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पहले की सरकारों में यूपी में अपराधी अपना खेल खेलते थे, माफिया अपना खेल खेलते थे। पहले यहां अवैध कब्जे के टूर्नामेंट होते थे, बेटियों पर फब्तियां कसने वाले खुलेआम घूमते थे। हमारे मेरठ और आसपास के क्षेत्रों के लोग कभी भूल नहीं सकते कि लोगों के घर जला दिए जाते थे और पहले की सरकार अपने खेल में लगी रहती थी। पहले की सरकारों के खेल का ही नतीजा था कि लोग अपना पुश्तैनी घर छोड़कर पलायन के लिए मजबूर हो गए थे।'

उन्होंने आगे कहा कि, ''अब योगी जी (CM Yogi) की सरकार ऐसे अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है। पांच साल पहले इसी मेरठ की बेटियां शाम होने के बाद अपने घर से निकलने से डरती थीं। आज मेरठ की बेटियां पूरे देश का नाम रौशन कर रही हैं। मेरठ और आसपास के इस क्षेत्र ने स्वतंत्र भारत को भी नई दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। राष्ट्ररक्षा के लिए सीमा पर बलिदान हों या फिर खेल के मैदान में राष्ट्र के लिए सम्मान, राष्ट्रभक्ति की अलख को इस क्षेत्र ने प्रज्जवलित रखा है।'

उन्होंने कहा, ''मेरठ, देश की एक और महान संतान, मेजर ध्यान चंद जी की भी कर्मस्थली रहा है. कुछ महीने पहले केंद्र सरकार ने देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार का नाम दद्दा के नाम पर किया था. आज मेरठ की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यान चंद जी को समर्पित की जा रही.''

700 करोड़ की लागत से बनने वाली इस यूनिवर्सिटी की खासियत
खेल विश्वविद्यालय आधुनिक और उत्कृष्ट खेल अवसंरचना से लैस होगा, जैसे सिंथेटिक हॉकी मैदान, फुटबॉल मैदान, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल/हैंडबॉल, कबड्डी ग्राउंड, लॉन टेनिस कोर्ट, जिम्नेजियम हॉल, सिंथेटिक रनिंग स्टेडियम, तरणताल, बहुउद्देश्यीय हॉल और साइकिल वेलोड्रोम। इसके अलावा विश्वविद्यालय में निशानेबाजी, स्क्वैश, जिमनास्टिक, भारोत्तोलन, तीरंदाजी, कैनोइंग और कयाकिंग जैसी अन्य सुविधाएं भी रहेंगी। विश्वविद्यालय में 540 महिला और 540 पुरुष खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 1080 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने की क्षमता होगी।

यह भी पढ़ें- मेरठ दौरे पर पीएम मोदी, मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का आज करेंगे शिलान्यास


संबंधित समाचार