होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनावों की तारीखों का ऐलान टला, केंद्र की चिट्ठी से फंसा पेंच

MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनावों की तारीखों का ऐलान टला, केंद्र की चिट्ठी से फंसा पेंच

 

राजधानी दिल्ली में अप्रैल में होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। खबरों के मुताबिक आज शाम 5 बजे तक चुनाव आयोग दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान करने की उम्मीद जताई जा रही थी। ऐसा कहा जा रहा था कि चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिल्ली नगर निगम चुनाव का रोडमैप पेश करेगा। 

लेकिन राज्य चुनाव आयोग ने अगले कुछ दिनों तक चुनावों की तारीख निर्धारित ना करने की बात कही है। नगर निगम की चुनाव की तारीखों को लेकर राज्य आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं जिनकी कानूनी रूप से जांच किया जाना बाकी है। हम अभी एमसीडी चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं कर पाएंगे। हमें कुछ और दिन लगेंगे। हमें 18 मई से पहले चुनाव कराना है। 

बुधवार को दिल्ली इलेक्शन कमीशन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा 5-7 दिन बाद की जाएगी। वहीं ऐसी भी अटकलें हैं कि तीनों निगमों का एकीकरण किया जा सकता है।

गौरतलब है कि इस बार चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार से लेकर मतदान तक की प्रक्रिया को तीस दिन में पूरा कराने की तैयारी की है। गौरतलब है कि आयोग की ओर से चुनाव से संबंधित सभी जरूरी कार्यों जैसे टेंट, शामियाना, कनात, कैटरिंग की व्यवस्था करने के अलावा दूसरी जरूरी सभी चीजों के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं।

वहीं, दिल्ली में तीनों एमसीडी की 272 सीटों पर चुनाव कराने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति से संबंधी आदेश भी पहले ही जारी कर दिए गए हैं। हर विधानसभा के लिए एक-एक रिटर्निंग ऑफिसर यानी 70 एसडीएम को आरओ के रूप में नियुक्त किया जा चुका है। जो पूरे चुनाव प्रक्रिया पर अपनी नजर बनाएं रखेंगे।

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के 9 नागरिकों को भारत सरकार ने किया रेस्क्यू, शेख हसीना ने PM मोदी का जताया आभार


संबंधित समाचार