IndiGo Flight Bomb Threat: इस वक्त की बड़ी खबर गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से सामने आ रही है। यहां इंडिगो की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के मुताबिक यह विमान कुवैत से दिल्ली आ रहा था। इसी दौरान विमान के अंदर ही एक टिशू पेपर पर विमान को हाइजैक करने और बम से उड़ाने की धमकी लिखी मिली। टिशू पेपर पर नोट मिलने के बाद से विमान में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विमान की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर अब सभी यात्रियों की जांच की जा रही है।
सभी यात्रियों की हो रही जांच
दरअसल, कुवैत से दिल्ली आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग की है। फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी। इसके बाद फ्लाइट में सवार 180 यात्रियों और उनके सामान की जांच की गई। जानकारी के मुताबिक कुवैत से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट में टिशू पेपर पर एक नोट लिखा मिला था। टिशू पेपर पर लिखे इस नोट में विमान को हाईजैक करने और उड़ाने की धमकी दी गई थी। एयरपोर्ट के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्तमान में प्रत्येक यात्री की जांच की जा रही है। प्रत्येक यात्री की पहचान की जा रही है।
22 जनवरी को भी हुई थी ऐसी ही घटना
22 जनवरी को इसी तरह की एक घटना में, दिल्ली से पुणे जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2608 को पुणे एयरपोर्ट पर पहुंचने पर बम की धमकी मिली थी। हालांकि गहन जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। अधिकारियों ने बताया कि “विमान को रात 8:40 बजे पहुंचना था, लेकिन वह रात 9:24 बजे उतरा और रात 9:27 बजे बे नंबर 3 पर पार्क किया गया। इसके बाद, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने बम की धमकी की सूचना एप्रन कंट्रोल को दी। विमान को तुरंत आइसोलेशन बे में ले जाया गया। एप्रन कंट्रोल ने तुरंत सभी संबंधित एजेंसियों को सूचित किया और बम धमकी मूल्यांकन समिति (BTAC) की बैठक बुलाई गई।”