होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

देहरादून से बरेली जा रही बस में लगी भीषण आग, चालक की समझदारी से बची 37 लोगों की जान

देहरादून से बरेली जा रही बस में लगी भीषण आग, चालक की समझदारी से बची 37 लोगों की जान

 

उत्तराखंड (Uttarakhand) देहरादून (Dehradun) से बरेली जा रही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) रोडवेज की बस में लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इस दौरान बस में करीब 37 सवारियां बैठी थीं। डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम पवार के मुताबिक, अमरोहा डिपो की बस देहरादून से बरेली जाने के लिए रवाना हुई थी।

जैसे ही बस लच्छी वाला टोल बैरियर से थोड़ा आगे डोईवाला की ओर बढ़ी अचानक चलते हुए उसके इंजन ने आग पकड़ ली। चालक ने मौके की समझदारी दिखाते हुए तुरंत बस रोककर सभी सवारियों को नीचे उतारा। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता बस धू धू कर जलने लगी। इस दौरान यहां लोगों की काफी भीड़ भी जुट गई। मौके पर कई लोगों ने अपने-अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वहीं सवारियों ने अपने परिजनों को इस घटना की जानकारियां दी।

गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि सवारियों को अब काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभी सवारियां यही खड़ी अब अगली बस के इंतजार में बैठी हुई हैं। बस में सवार विजय ने बताया कि आग लगने से बाद से सभी बहुत घबराए हुए हैं। मेरे से ही मेरा परिवार है, लेकिन बस चालक ने समझदारी दिखाई और हमें मौके पर उतार दिया। 

यह भी पढ़ें- हरीश रावत का सोशल मीडिया पर छलका दर्द, बोले - राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से कैसे मिलाऊंगा नजरें


संबंधित समाचार