India Missile Strike : भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने को तबाह कर दिया। भारतीय सेना के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सेना ने लगभग 25 मिनट एयर स्ट्राइक की थी। जिसमे सेना ने 24 मिसाइलें दागकर PAK के 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए। हवाई हमले में 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मौत की नींद सुला दिया। तबाही का मंजर भी धीरे- धीरे सामने आ रहा है, ताजा तस्वीरों में मरकज तैयबा के कैंप की भी तस्वीरें भी सामने आयी है।
वीडियो में दिख रहा चारों तरफ मलबा
पाकिस्तान के मुरीदके का एक नया वीडियो सामने आया है। ताजा वीडियो लश्कर के मुख्यालय मरकज तैयबा का बताया जा रहा है। इसी मरकज (आतंकवादी संगठन मुख्यालय) में 26/11 के गुनहगार अजमल कसाब और डेविड कोलमैन हेडली की ट्रेनिंग हुई थी। वीडियो में रेस्क्यू की गाड़ियां, एम्बुलेंस खड़ी नजर आ रही हैं। भारतीय हमले से हाफिफ सईद के टेरर कैंप की ध्वस्त इमारतों का बिखरा मलबा दिख रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि इमारतों की छतें फर्श में तब्दील हो गई हैं। दीवारों में सिर्फ सरिया बचे हैं। फर्नीचर भी तबाह हो गए हैं।
आतंकियों का मरकज परिसर भी तबाह
लश्कर के आतंकी जिस मरकज परिसर में पहुंचकर ट्रेनिंग लेते थे, भारत में आतंकी गतिविधियों के दौरान दिशा निर्देश लेते थे, आका का फरमान पाते थे, उस परिसर में हर तरफ मलबा ही मलबा बिखरा नजर आ रहा है। पाकिस्तान में आतंकियों की सबसे बड़ी नर्सरी कहा जाता था, वहां तबाही दिख रही है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरिदके को भी सैन्य एक्शन की जद में लिया है। सेना ने मुरीदके के मरकज तैयबा कैंप को नेस्तनाबूद कर दिया है। इसका वीडियो भी सामने आया है।