हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों से गुरुवार को कोविड वायरस महामारी के मद्देनजर प्रदर्शन स्थगित करने की अपील की है। उन्होंने कि धरना स्थलों से किसानों की आवाजाही के कारण गांवों में संक्रमण फैल रहा है।
सीएम ने कहा कि किसान बाद में अपनी इच्छा से प्रदर्शन दोबारा शुरू कर सकते हैं लेकिन अभी उन्हें इसे बंद कर देना चाहिए।इसके साथ ही सीएम ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर वे धरना दोबारा शुरू करने की इच्छा व्यक्त करते हैं तो वे स्थिति नियंत्रण में आने के बाद ऐसा करने को स्वतंत्र हैं। क्योंकि किसानों के धरना स्थल से आवाजाही की वजह से संक्रमण फैल रहा है। उनहोंने कहा कि कई गांव संक्रमण के केंद्र के रूप में सामने आए हैं। इसलिए नेताओं को अब भी स्थिति को समझना चाहिए।
सीएम ने कहा कि किसान नेता बार-बार कह रहे हैं कि टीका लगवाएंगे लेकिन वे खुद अपनी जांच कराने को इच्छुक नहीं हैं। उन्हें जांच के लिए सामने आना चाहिए। व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रणाली पर भरोसा रखना चाहिए। इसलिए धरना स्थल पर बैठे किसानों से मेरी अपील है कि वे अपनी जांच कराएं।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने MP ‘कोरोना नियंत्रण मॉडल’ की प्रशंसा, अब दूसरे राज्यों के साथ किया जाएगा शेयर