होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सिसोदिया ने CM केजरीवाल के उपवास को 'पाखंड' बताने पर प्रकाश जावड़ेकर पर किया कटाक्ष, कही ये बड़ी बात

सिसोदिया ने CM केजरीवाल के उपवास को 'पाखंड' बताने पर प्रकाश जावड़ेकर पर किया कटाक्ष, कही ये बड़ी बात

 

किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक दिन के उपवास को केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पाखंड बताया है। वही, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों को जेल में डालने की आपकी साजिश को नाकाम करें तो वह पाखंडी हो गए।

सिसोदिया ने ट्वीट करके आज कहा, 'वाह प्रकाश जावड़ेकर जी। आप काले कानून बनाकर किसानों की खेती बर्बाद करें, प्रदर्शनकारी किसानों को जेल में डालने की साज़िश करें तो आप हितैषी। अरविंद केजरीवाल किसानों को जेल में डालने की आपकी साज़िश नाकाम करें, उनकी सेवा करें, समर्थन में उपवास करें तो पाखंडी।' 

इससे पहले सीएम केजरीवल ने कहा, 'उपवास पवित्र होता है। आप जहां हैं, वहीं हमारे किसान भाइयों के लिए उपवास कीजिए। प्रभु से उनके संघर्ष की सफलता की प्रार्थना कीजिए। अंत में किसानों की अवश्य जीत होगी।' 

गौरतलब है कि प्रकाश जावडेकर ने  ट्वीट कर कहा, 'केजरीवाल जी ये आपका पाखण्ड है। आपने पंजाब विधानसभा चुनावों में वादा किया था कि जीतने पर कृषि उत्पाद बाज़ार समिति ( एपीएमसी)  कानून में संशोधन किया जाएगा। नवम्बर 2020 में आपने दिल्ली में कृषि कानूनों को अधिसूचित भी किया और आज आप उपवास का ढोंग कर रहे हो। यह कुछ और नही बल्कि पाखण्ड ही है।' 

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के समर्थन में सोमवार को एक दिन के उपवास पर हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और तमाम समर्थकों से भी एक दिन का उपवास रखने की अपील की है।

यह भी पढ़ें- सरकार का आर्थिक पैकेज भी जुमला साबित हुआ : राहुल गांधी


संबंधित समाचार