कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आर्थिक पैकेज को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संकट के दौरान सरकार ने जो 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज घोषित किया वह जमीन पर नहीं उतरा और घोषणा करने में माहिर सरकार का यह पैकेज भी जुमला साबित हुआ। राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट किया, 'चुनावी जुमला- 15 लाख अकाउंट में, कोरोना जुमला- 20 लाख करोड़ का पैकेज।'
इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें सूचना के अधिकार-आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में सरकार ने बताया है कि इस साल मई में जो 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा कोरोनो से निपटने के लिए की गई थी उसका महज 10 फीसदी पैसा ही वितरित हुआ है। वही, राहुल गांधी ने कहा कि इस तरह से 15 लाख रुपए खाते में डालने के चुनावी जुमले की तरह मोदी सरकार का 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज भी कोरोना जुमला साबित हुआ है।
चुनावी जुमला- 15 लाख अकाउंट में
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 14, 2020
कोरोना जुमला- 20 लाख करोड़ का पैकेज! pic.twitter.com/Ze7OVckIsA
यह भी पढ़ें- आज से और तेज हुआ किसानों का आंदोलन, कृषि कानून के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे