होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

मंडी जहरीली शराब केस: SIT ने पांच और आरोपियों को दबोचा, कार्रवाई जारी

मंडी जहरीली शराब केस: SIT ने पांच और आरोपियों को दबोचा, कार्रवाई जारी

 

मंडी (mandi) में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत के मामले में एसआईटी (SIT) ने पांच और आरोपियों को दबोचा है। इनमें शराब की अवैध फैक्ट्री चलाने का आरोपी प्रवीण कुमार, दो कारीगर पुष्पेंद्र व सन्नी, फार्मूला देने वाला एके त्रिपाठी, स्प्रिट सप्लायर सागर सैनी शामिल है। अब तक इस मामले में कुल 13 की गिरफ्तारी हो चुकी है।

बता दें कि 54 वर्षीय अलोक कुमार त्रिपार्टी गांधी नगर, फ्रंट ऑफ कोतवाली उन्नाव, जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का रहने वाला है। जबकि सागर सैनी बहरा एंक्लेव पश्चिम विहार नई दिल्ली (Delhi) का निवासी है। वहीं प्रवीण कुमार पनियाला गांव जिला हमीरपुर का रहने वाला है। पुष्पेंद्र और सन्नी निवासी भवानीगढ़ी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से हैं। यह जानकारी डीआइजी मधुसूदन ने दी है। बता दें कि जहरीली शराब पीने से सुंदरनगर क्षेत्र के करीब सात लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की हालत गंभीर है। जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।

गौरतलब है कि आरोपियों ने शराब की अवैध फैक्ट्री लगाकर उत्पादन शुरू किया था। शराब में इथेनॉल की जगह मिथेनॉल मिलाया था, जिस कारण सात लोगों की जान चली गई। इतना ही नहीं उन्होंने वीआरवी फूल्स (VRV Fools) नाम से नकली शराब बनाकर बाजार में उतार दी। शराब की खेप मंडी सहित जिला कांगड़ा व हमीरपुर में भी सप्लाई की गई है। इस कारण पुलिस अब जगह-जगह दबिश देकर इस नकली शराब की खेप को नष्ट करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें- मंडी जहरीली शराब केस: मुख्य सरगना कालू समेत बैजनाथ व पालमपुर से तीन आरोपी गिरफ्तार


संबंधित समाचार