होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

मेथी के दानों में ये चीज मिलाकर बनाएं Hair Mask, खत्म हो जाएगी बाल झड़ने की समस्या

मेथी के दानों में ये चीज मिलाकर बनाएं Hair Mask, खत्म हो जाएगी बाल झड़ने की समस्या

 

इन दिनों सबसे ज्यादा बाल झड़ने की परेशानी देखने को मिल रही है। अपने टूटते और झड़ते बालों से लोग काफी परेशान हैं। महंगे प्रोड्क्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद भी आपको कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है तो आप घरेलु नुस्खे अपना सकते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो अगर आप अपने बालों में मेथी और अंडे का मास्क बनाकर लगाते हैं तो इससे आपके बाल जड़ों से मजबूत हो जाएगा और बेजान बालों में फिर से जान आ जाएगी। आइए जानते हैं कि मेथी और अंडे का हेयर मास्क कैसे बनाते हैं।

- मेथी के दानों को रात में पानी में भिगोकर रख दें।

- सुबह तक यह दाने सॉफ्ट हो जाएंगे। इसके बाद इन्हें मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें।

- मेथी के दानों को जो पेस्ट बनाया है उसे एक बाउल में डाल लें।

- अभी इसी बाउल में दो अंडे तोड़कर डाल लें। इसके बाद इसे अच्छे से मिला लें।

- अब आपका पेस्ट पूरी तरह तैयार है और इसे अपनी बालों की जड़ों में लगा सकते हैं।

- इसके आधा घंटे बाद आप अपने सिर को अच्छे से धो सकते हैं।

ऐसे करता है ये हेयर मास्क काम

जैसा कि आप जानते हैं कि मेथी में आयरन, प्रोटीन और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और झड़ने से रोकता है। साथ ही यह ड्रैंडफ और सफेद बालों का आना भी कम करता है। अगर आप भी अपने बालों को टूटने से बचाना चाहते हैं तो हफ्ते में दो दिन इस हेयर मास्क को लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Pegasus Case: सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार को नोटिस, 10 दिन में मांगा जवाब


संबंधित समाचार