हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) जिले के रोहड़ू (Rohru) से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक ही गांव के चार लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, रोहड़ू क्षेत्र के गांव छुपाडी के पास बुधवार देर रात एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान 48 वर्षीय देविंदर देवेंद्र अत्री पुत्र नोखराम, 35 वर्षीय त्रिलोक राक्टा पुत्र स्वगीय कलम सिंह, 28 वर्षीय आशीष पुत्र स्वर्गीय हुमा नंद और 35 वर्षीय कुलदीप पुत्र स्वर्गीय अर्ग सिंह गांव भोलाड़ जुब्बल के तौर पर की गई है। सभी मृतक एक ही गांव के निवासी थे। जिस वक्त यह हादस हुआ, उस वक्त ये लोग गांव समोली में एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। हादसे की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस छानबीन जुटी हुई है। उधर, लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) जिले में थोलंग के पास तोजिंग नाला में एक इनोवा गाड़ी नियंत्रण खोने पर खाई में गिर गई। पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिलते ही टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हिमाचल कांग्रेस प्रदेश महासचिव अनिंदर सिंह