होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

उत्तराखंड के चंपावत में बड़ा हादसा, खाई में गाड़ी गिरने से 14 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

उत्तराखंड के चंपावत में बड़ा हादसा, खाई में गाड़ी गिरने से 14 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

 

उत्तराखंड (Uttarakhand) के चंपावत (Champawat) में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां डांडा क्षेत्र में सोमवार रात बारात से लौट रहा एक वाहन अचानक खाई में गिर गया, जिसमें 14 बारातियों की मौत होने की सूचना सामने आई है। दरअसल, चंपावत से करीब 65 किमी दूर एक स्थान पर एक शादी थी। जहां ये गाड़ी में सवार सभी लोग शामिल होने गए थे।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है। रेस्क्यू टीम द्वारा 13 शवों को खाई से बाहर निकाला गया है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया गया है। यह हादसा टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर हुआ है, जिसमें 16 में से 14 लोगों की मौत हो गई है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि गंभीर रूप से घायल चालक और एक अन्य व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार वाहन में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में एक शादी में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। तभी बीती रात 3 बजकर 20 मिनट के लगभग वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।



हादसे का शिकार हुए सभी लोग ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के बेटे मनोज सिंह की शादी में शामिल होने गए थे। ज्यादातर मृतक लक्ष्मण सिंह के सगे संबंधी ही बताए जा रहे हैं। मृतक ककनई के डांडा और कठौती गांव के बताए जा रहे हैं। अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि क्षमता से अधिक सवारी होने से दुर्घटना हुी होगी। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

दुर्घटना में मारे गए 11 लोगों के नाम
ककनई गांव- लक्ष्मण सिंह (61) पुत्र ध्यान सिंह, केदार सिंह (62) पुत्र दान सिंह, ईश्वर सिंह (40) पुत्र फतेह सिंह, उमेद सिंह (48) पुत्र गणेश सिंह, हयात सिंह (37) पुत्र दिवान सिंह, पुष्पा देवी (50) पत्नी शेर सिंह ( ककनई गांव), पुनी देवी (55) पत्नी नारायण सिंह, भगवती देवी (45) पत्नी होशियार सिंह (दोनों हल्द्वानी), बसंती देवी 35 (चंपावत), श्याम लाल 50 पुत्र दनी राम और विजय लाल 48 पुत्र ईश्वरी राम(दोनों डांडा)।

प्रधानमंत्री ने की घोषणा
पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में हुई दुर्घटना को लेकर शोक व्यक्त करते हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से प्रत्येक को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें- सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत, एक को वाहन ने रौंदा तो दूसरा जंगली जानवर से टकराया


संबंधित समाचार