होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Mahendragarh: शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा, दो विद्यालयों पर जड़े ताले

Mahendragarh: शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा, दो विद्यालयों पर जड़े ताले

 

महेंद्रगढ़ क्षेत्र (Mahendragarh) के गांव खुडाना में ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने दो विद्यालयों पर शिक्षकों की कमी के चलते ताला लगा दिया। राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय (Government Girls Secondary School) व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुडाना (Government Senior Secondary School Khudana) दोनों विद्यालयों पर ग्रामीणों ने ताला लगा दिया है। साथ ही ग्रामीणों ने विद्यालयों के गेट के मुख्य द्वार के बाहर बैठकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी है।

ग्रामीणों का यह आरोप है कि ट्रांसफर ड्राइव में राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की ज्यादातर पोस्टों को खत्म कर दिया गया है। इस स्कूल में वर्तमान में कक्षा छह से आठ में 137 छात्राएं पढ़ती हैं। इस समय यहां सिर्फ एक कला अध्यापक द्वारा ही 137 छात्राओं को शिक्षा दी जा रही है। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी शिक्षकों की भारी कमी है जिसके चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई काफी समय से प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने कहना है कि जब विद्यालय में पर्याप्त अध्यापक ही नहीं हैं तो विद्यार्थियों के सपने कैसे पूरे होंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही अध्यापकों की नियुक्ति नहीं की गई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Jind: दो दिन पहले लापता हुए किशोर का शव रजबाहे से बरामद, पिता ने की शिनाख्त


संबंधित समाचार