MahaKumbh 2025: महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों की भारी भीड़ के कारण भारतीय रेलवे की व्यवस्था सही से नहीं चल पा रही है। वाराणसी, चंदौली, मधुबनी और नवादा के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की। कई जगह लोग इंजन और लगेज वैन में बैठ गए। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने प्रवेश किया।
ट्रेनों में कुछ जगह तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं। इनका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। कहीं पर लोग ईंट मारकर शीशे तोड़ रहे हैं तो कहीं पर डंडे से तोड़फोड़ कर ट्रेनों में घुसने का प्रयास कर रहे हैं। भारतीय रेलवे ने गुरुवार को तोड़फोड़ करने वाले लोगों को लेकर बड़ा फैसला किया है। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, इससे पहले आरपीएफ ने अलग अलग स्थानों पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
भारतीय रेलवे महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों ट्रेनें चला रहा है। महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के साथ लोकल ईएमयू और डेमू ट्रेनें भी चलाई जा रही है, इससे अधिक से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचकर संगम स्नान कर सकें। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव खुद रेल मंत्रालय में बने वार रूम से दिनभर नजर बनाए हुए है। जरूरत पड़ने पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए तत्काल निर्देश जारी करते हैं।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि, कई स्टेशनों में लोगों ने कोच में घुसने के लिए ईंट मारकर शीशे तोड़ दिए हैं। कहीं पर डंडे की मदद से शीशे तोड़े गए हैं। लोगों द्वारा की जा रही तोड़फोड़ से रेलवे की संपत्ति का नुकसान हो रहा है। इसी को देखते हुए रेलवे ने तोड़फोड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें- Waqf Bill JPC Report को लेकर संसद में जमकर हुई बहस, लोकसभा में शाह ने संभाला मोर्चा