हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कुल्लू (Kullu) के आनी उपमंडल के तहत कोहिला पंचायत के जाओंआरण गांव से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहां चार भाइयों के दो मंजिला तीन मकानों में अचानक आग लग गई। इस आग में 26 कमरे जलकर पूरी तरह से राख हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा शॉट सर्किट (Shot Circuit) के कारण लगी है। जैसे ही आग की लपटें रसोई में रखे गैस सिलेंडर तक पहुंची और जोर का धमाका हो गया, जिसके बाद आग तीव्रता से दूसरे पास के मकानों तक जा पहुंच गई।
इस हादसे के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया। आग पर काबू पाने का ग्रामीणों ने पूरा प्रयास किया जबकि आनी से दमकल विभाग को भी बुलाया गया। लेकिन तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था। कोहिला पंचायत प्रधान अनीता ने इस मामले में बताया कि जाओंआरण निवासी राजू राम, अनिल कुमार, चमन, संजू लकड़ी के इन मकानों में रहते थे जिसमें 26 कमरे जलकर राख हो चुके हैं। प्रभावित परिवारों का इस पर कहना है कि आगजनी के वक्त नलों में भी पानी नहीं था। जिससे काफी सामान को बचाया जा सकता था।
बता दें कि हाल ही में हिमाचल के चंबा (Chamba) जिले में भी आधी रात को तीन मकानों में भीषण आग लगने की खबर सामने आई थी। इस हादसे में एक बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, यह आग चंबा जिले की तहसील होली की क्वारसी पंचायत के हिलंग गांव में आधी रात करीब एक बजे तीन मकान में लगी थी। आगजनी की इस घटना में एक बुजुर्ग की जिंदा जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयंकर थी कि ग्रामीणों ने बाल्टियां, डिब्बे से पानी और मिट्टी फेंक आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग के सामने यह सब कुछ भी काम नहीं आया। इसके बाद दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में 15 जून से 2.49 लाख विद्यार्थियों को बांटे जाएंगे निशुल्क स्कूल बैग