होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

विराट कोहली ने ODI में बनाए सबसे तेज 12 हजार रन, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट कोहली ने ODI में बनाए सबसे तेज 12 हजार रन, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

 

ऑस्टेलिया दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम ने भले ही वनडे सीरीज गंवा चुकी हो लेकिन कीर्तिमानों के रफ्तार में सबको पीछे छोड़ दिया है। कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) लगातार एक के बाद एक नए कीर्तिमान रचते जा रहे हैं। इस बार फिर उन्होंने एक नया मुकाम हासिल किया है।

विराट कोहली वनडे करियर में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड वनडे कैरियर की 242वीं पारी में अपने नाम किया है। कोहली ये रिकॉर्ड बनाने वाले वनडे इतिहास के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 50 ओवर के फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर ने 300 पारियों में 12 हजार रन बनाकर पहले नंबर पर थे।

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉंटिंग अब तीसरे नंबर पर हैं। पॉंटिंग ने 314 पारियों में 12 हजार रन बनाए थे। इसके बाद श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा ने 336 पारियों में, सनथ जयसूर्या ने 379 पारियों में, महेला जयवर्धने ने 339 पारियों में 12 हजार रन बनाए थे। 

आपको बता दें कि विराट कोहली इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से महज 23 रन दूर थे। उन्होंने आज ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे वनडे मैच में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़कर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया हैकिया है। विराट कोहली ने अभी तक 43 शतक और 59 अर्धशतक लगाए हैं। बहुत ही जल्द विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगें।

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma का मुद्दा गरमाया, VVS लक्ष्मण ने BCCI को लेकर कही ये बड़ी बात


संबंधित समाचार