अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दक्षिण दिल्ली का गुलमोहर पार्क वाला अपना बंगला लगभग 23 करोड़ रुपये में नेजोने समूह के सीईओ अवनी बदर को बेच दिया है। सूत्रों के मुताबिक अवनी इस घर के करीब ही रहते हैं और बच्चन परिवार को लगभग 35 सालों से जानते हैं।
अवनी बदर नेजोने समूह के सीईओ हैं जिनका FMCG सेक्टर में 30 साल का अनुभव है। इनका यह पारिवारिक व्यवसाय है जिसमें वे तीसरी पीढ़ी के उद्यमी हैं। नॉर्थ-ईस्ट में इनका पॉवरहाउस का बिजनेस है। साल 1996 में Nezone Biscuits की शुरुआत की गई जिसके कुछ सालों बाद ही नॉर्थ-ईस्ट में इनका बिजनेस छा गया। आज इनके पास Nezone bakers, Nezone Snacks, Nebisco Industries और Nezone Foods कंपनी है जो अलग-अलग खाद्य पदार्थों के उत्पादन सह व्यापार में शामिल हैं।
Zapkey की जानकारी के मुताबिक अवनी बदर ने 418।05 वर्ग मीटर की संपत्ति के लिए 7 दिसंबर को रजिस्ट्री कम्पलीट कर ली थी।
यह भी पढ़ें- Cryptocurrency में पैसा डूबा तो सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं - वित्त सचिव टीवी सोमनाथन