होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

जानिए आपके शहर में आज कितने रुपये लीटर बिक रहा पेट्रोल और डीजल

जानिए आपके शहर में आज कितने रुपये लीटर बिक रहा पेट्रोल और डीजल

 

पेट्रोल और डीजल के दाम में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ। लेकिन राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल अब शतक के और करीब है। वही, शनिवार को यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 95 रुपये 50 पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। यहां डीजल 87 रुपये 46 पैसे लीटर है।

बता दें सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने आज यानी शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत शनिवार को  84.20 रुपये प्रति लीटर है, जो अब तक का उच्चतम स्तर है। वही, देश के बड़े महानगरों में आज पेट्रोल -डीजल के दाम इस प्रकार है... 


दिल्ली: पेट्रोल- 84.20, डीजल- 74.38 
मुंबई: पेट्रोल- 90.83, डीजल- 81.07 
चेन्नई: पेट्रोल- 86.96, डीजल- 79.72 
कोलकाता: पेट्रोल- 85.68, डीजल- 77.97 
बैंगलुरु: पेट्रोल- 87.04 , डीजल- 78.87 
नोएडा: पेट्रोल-84.06 , डीजल-74.82
गुरुग्राम: पेट्रोल-82.39, डीजल-74.97
लखनऊ: पेट्रोल- 83.98, डीजल-74.74
पटना: पेट्रोल-86.75, डीजल-79.51
जयपुर: पेट्रोल-91.63, डीजल-83.64
श्रीगंगानगर: पेट्रोल-95.5, डीजल-87.46

यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों पर किसानों संग आठवें दौर की बातचीत में क्‍यों नहीं हुआ फैसला? कृषि मंत्री ने बताई वजह


संबंधित समाचार