हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में खौफनाक दरिंदगी का एक मामला सामने आया है। यहां छह साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया फिर आरोपी ने बच्ची की हत्या कर उसके शव को अर्धनग्न अवस्था में गंदे नाले में फेंक दिया। बच्ची के अपहरण के बारे में मासूम के तीन साल के भाई ने घर आकर बताया कि एक व्यक्ति बहन को उठाकर ले गया। मां ने पड़ोसियों की मदद से बच्ची को खूब ढूंढा लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा।
इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस मामले में अपहरण का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बच्ची को ले जाते नजर आ रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी।
आरोपी की पहचान 40 वर्षीय ईश्वर के रूप में की गई है। आरोपी विश्वकर्मा चौक पर स्थित एक नागपाल ढाबे पर काम करता है। पुलिस को दी गई शिकायत में बच्ची की मां ने बताया था कि वह मूलरूप से यूपी (UP) के जिला शाहजहांपुर (Shahjahanpur) की रहने वाली है। पिछले करीब 15 साल से वह अपने परिवार के साथ पानीपत में रहती है।
बच्ची सोमवार सुबह करीब नौ बजे पड़ोस में अपनी मौसी के घर गई थी। वहां से वह खेलकर लौट रही थी। जब वह घर के करीब पहुंची तो वहां उसका तीन साल का भाई खेल रहा था। इसी दौरान वहां एक शख्स आया, जो बच्ची का हाथ पकड़ कर उसे अपने साथ ले गया। बच्चा रोता हुआ तुरंत घर में गया और अपनी मां बताया कि बहन को कोई ले गया है। उन्होंने बच्ची को बहुत ढूंढा। उसके बाद आज यानी मंगलवार को पुलिस ने बच्ची का शव नाले के पास से बरामद किया।
यह भी पढ़ें- शहीद रामचंद्र विद्यार्थी की याद में Nipun Foundation Charitable Trust ने आयोजित किया रक्तदान शिविर