होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

शहीद रामचंद्र विद्यार्थी की याद में Nipun Foundation Charitable Trust ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

शहीद रामचंद्र विद्यार्थी की याद में Nipun Foundation Charitable Trust ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

 

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम के सबसे कम आयु के अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी (Martyr Ramchandra Vidyarthi) के 80 वें बलिदान दिवस पर निपुण फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट (Nipun Foundation Charitable Trust) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन गांव गढ़ी बोहर, रोहतक में किया गया।

रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि शहीद रामचंद्र विद्यार्थी के वंशज सुपोत्र संजय रामचंद्र विद्यार्थी मौजूद रहे। इस दौरान रक्तदान शिविर में पहुंचे सभी लोगों ने शहीद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि नोबल ब्लड बैंक, रोहतक की टीम के सहयोग से रक्तदान शिविर में 35 रक्तदाताओं ने रक्त दान किया। रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान कर साहस का परिचय देते हुए शहीद रामचंद्र विधार्थी को श्रदांजलि अर्पित की। सभी रक्तदाताओं का बैज लगाकर हौसला बढ़ाया गया।



रक्तदान शिविर में रोहतक मेयर मनमोहन गोयल, समाजसेवी राजेश जैन मैनेजिंग डायरेक्टर एलपीएस बोस्सार्ड, पूर्व मेयर रेणु डाबला, संचित नांदल, सुमित सरपंच मकड़ौली, सतीश सरोहा बीपीएचओ राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोकि राम प्रजापति, रमेश टाक भिवानी,  शिक्षाविद कृष्ण शास्त्री, सचेत कुमार, अधिवक्ता  नवीन दूबलधन, प्रधान दर्शन लाडवा, डॉ कमल किशोर, नरेश गोहाना, बलबीर नौच, कृष्ण पत्रकार, मंजीत लाहली, राजकुमार चमरिया, जयपाल गढ़ी, विनोद कुमार, अशोक जावलिया, जयसिंह वर्मा, अधिवक्ता शौकीन वर्मा अधिवक्ता सोमबीर तंवर, सोमबीर, विक्की प्रजापति  एवम रामदिया रतेवाल, जॉनी भागलपुरी, पवन ठेकेदार, नवीन दुजाना, नरेंदर कुमार, विक्रम बधानी आदि की मौजूदगी रही। आखिर में निपुण फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर जितेंद्र दक्ष व अधिवक्ता कपिल जैन ने सभी रक्तदाताओं व शिविर में पहुंचे सभी लोगों का स्मृति चिन्ह देकर आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें- Independence Day: CM ने ली परेड की सलामी, शिवाजी स्टेडियम में रामचंद्र जांगड़ा ने किया ध्वजारोहण


संबंधित समाचार