केरल में एक गर्भवती हथिनी की मौत हुई है, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों ने इसपर गुस्सा और हैरानी व्यक्त की है। दरअसल, केरल के मलप्पुरम जिले में लोगों ने गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिला दिया। हथिनी के मुंह में पटाखे फट जाने से उसकी मौत हो गई। इस घटना से कप्तान विराट कोहली बहुत आहत और गुस्से में हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस घटना की कड़ी निंदा की है।
विराट ने ट्वीट कर लिखा, 'केरल की घटना को जानकर काफी निराश और चकित हूं। मैं विनती करता हूं कि जानवरों का प्यार से देखभाल करें और ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य बंद होने चाहिए।' कोहली ने हथिनी और उसके पेट में पल रहे बच्चे की तस्वीर कार्टून के जरिए ट्विटर पर पोस्ट की है।
Appalled to hear about what happened in Kerala. Let's treat our animals with love and bring an end to these cowardly acts. pic.twitter.com/3oIVZASpag
— Virat Kohli (@imVkohli) June 3, 2020
वही, अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इस घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर की है और कई ट्वीट किए हैं। हरभजन सिंह ने कहा, 'केरल में एक प्रेग्नेंट हथिनी को अनानास में पटाखे भरकर खिला दिए गए। उन्हें सजा मिलनी चाहिए। एक निर्दोष गर्भवती हथिनी के साथ ऐसी क्रूरता कैसे की जा सकती है।'
I honestly can’t get over this! It’s hurting so bad to think of what she went through.. I pray whoever did this gets the harshest of punishment.. are these inhuman people just born this way or is it upbringing?? https://t.co/8047nmyzS1
— Geeta Basra (@Geeta_Basra) June 3, 2020
अनुभवी भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने कहा कि यह बहुत ही दुखद है। उन्होंने लिखा, 'यह जानकर बहुत दुख हुआ।' भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने ऐसे लोगों को राक्षस कहते हुए कहा, 'वह एक बेगुनाह गर्भवती हथिनी थी। यह उन लोगों के बारे में बताता है जो उन्होंने किया था। राक्षसों.मुझे बहुत उम्मीद है कि लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी। हम बार-बार प्रकृति को विफल करते रहते हैं। मुझे बताएं कि हम कैसे अधिक विकसित प्रजातियां हैं?'
इसके अलावा उमेश यादव ने कहा, 'एक गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिला दिया। ऐसा केवल राक्षस ही कर सकता है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।' ओलंपियन महिला निशानेबाज हीना सिद्धू ने लिखा, 'रॉकेट साइंस नहीं। यह हाथी भगवान है और यह सिर्फ बूढ़ा हाथी है। ठीक उसी तरह जैसे.. यह एक अमीर व्यापारी है और यह एक साधारण प्रवासी मजदूर या किसान है। हम सभी जानते हैं कि किसकी पूजा करनी है और किसका दुरुपयोग करना है।' वही, सूत्रों ने बताया कि केरल वन विभाग ने 15 साल की गर्भवती जंगली हथिनी की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- हथिनी की मौत मामले में केरल सरकार ने दिए जांच के आदेश, केंद्र ने मांगी रिपोर्ट