होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कैटरीना कैफ को लगता है हॉरर फिल्मों से डर, कहा- भूल भुलैया 2 भी नहीं कर पाई खत्म

कैटरीना कैफ को लगता है हॉरर फिल्मों से डर, कहा- भूल भुलैया 2 भी नहीं कर पाई खत्म

 

इन दिनों कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी आने वाली फिल्म 'फोन भूत' के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। हाल ही में उनकी फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर में अभिनेत्री भूत की भूमिका निभा रही हैं। दर्शकों को यह ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। हाल ही में कटरीना ने एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा कि मैं कहानी के आधार पर ही फिल्में चुनती हैं। 

इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने कहा कि श्रीराम राघवन मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं। श्रीराम जिस तरीके से थ्रिलर की कहानियां सुनाते हैं। वह मुझे बेहद पसंद है। विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) जैसे बेहतरीन अभिनेता के साथ काम करना और टाइगर 3 (Tiger 3) जैसी शानदार फिल्मों में काम करना मेरे लिए अच्छा अनुभव रहा है। कैटरीना ने कहा कि मैं टाइगर फ्रेंचाइजी का बहुत सम्मान करती हूं। क्योंकि आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने जोया के किरदार में मुझे जिस तरीके से ढाला है वह बेहतरीन है और एक्शन करना तो मुझे बेहद पसंद है। सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम करना भी मेरे लिए शानदार अनुभव रहा है।

फोन भूत के लिए तुरंत कहा हॉं 
कैटरीना कैफ ने कहा कि जैसे ही मैंने 'फोन भूत' (Phone Bhoot) फिल्म की कहानी सुनी वैसे ही तुरंत मैनें इस फिल्म के लिए तुरंत हाँ कर दी थी। मैंने रितेश सिधवानी (निर्माता) को यह तक नहीं कहा कि ठीक है, मुझे देखने दो, मुझे थोड़ा वक्त दो। मैनें तुरंत हां इसलिए की क्योंकि मुझे लगा यह कहानी कुछ अनोखी है। जिसे बनाया जा सकता है। 

हॉरर फिल्मों से लगता है डर 
इसी दौरान कैटरीना ने यह खुलासा भी किया कि वह हॉरर फिल्में नहीं देख सकतीं। उन्हें हॉरर फिल्में देखने से बहुत डर लगता है। वह भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiya 2) मूवी को भी पूरी खत्म नहीं कर पाई हैं। उन्होंने बताया कि जब फिल्म में तब्बू का सीन आया तो वह बहुत डर गई। जबकि वह जानती थी कि इसमें कॉमेडी भी है। फिर भी वह इस मूवी को नहीं देख सकी।

यह भी पढ़ें- Neha Kakkar का गाना सुन क्यों भड़के Anu Malik! कहा-  थप्पड़ मुंह पर मारूं...


संबंधित समाचार