तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है। जिसके बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी इस्तीफा देकर देश को छोड़ कर चले गए। वहीं बीती देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे और अमेरिकी सेना के पुल आउट के मुद्दे पर देश को संबोधित किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि अपने लोगों की भलाई के लिए साथ आने में अफगानी नेता नाकाम रहे। जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वे अपने भविष्य के लिए खड़े नहीं हो पाए। मुझे अपने फैसले पर कोई ख़ेद नहीं है कि मैंने अफगानिस्तान में अमेरिका की लड़ाई को समाप्त किया है।
जानकारी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि हमने किन हालातों में अफगानिस्तान से सेना वापस बुलाई, ये आप सब लोग जानते हैं। हमारी सेना लगातार लड़ने का जोखिम नहीं उठा सकती थी। बीस वर्षों के बाद मैंने कठिन तरीके से सीखा है कि अमेरिकी सेना (अफगानिस्तान से) को वापस लेने का एक अच्छा समय कभी नहीं था। हम जोखिम के बारे में स्पष्ट हैं, ये हमारी अपेक्षा से कहीं अधिक तेजी से सामने आया।
यह भी पढ़ें- 17 अगस्त के दिन की ऐतिहासिक घटनाएं