होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

चिंतपूर्णी से ज्वालाजी जा रहे श्रद्धालुओं की जीप खाई में पलटी, 20 यात्री हुए घायल

चिंतपूर्णी से ज्वालाजी जा रहे श्रद्धालुओं की जीप खाई में पलटी, 20 यात्री हुए घायल

 


शीतला मंदिर से चनौर रोड पर पलेली गांव में जगराओं से आए श्रद्धालुओं से भरी जीप खाई में जा गिरी। जीप में करीब 20 से 25 लोग सवार थे। श्रद्धालु चिंतपूर्णी शीतला मंदिर में दर्शन करने के बाद ज्वाला जी के लिए जा रहे  थे। इस दौरान ही श्रद्धालुओं से भरी जीप खाई में जा गिरी। जिसमें 20 लोग की घायल होने की खबर हैं। 

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। घटनास्थल पर चिंतपूर्णी दौलतपुर और डाडासीबा से 3 एंबुलेंस पहुंची। जिसके बाद घायल हुए श्रद्धालुओं को खाई से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से तुरंत चिंतपूर्णी अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया। ड्राइवर के अनुसार सड़क तंग होने के कारण यह घटना घटी और जीप खाई में जा गिरी। 

चिंतपूर्णी अस्पताल मे तैनात डॉ. मोनिका ने बताया कि करीब एक दर्जन श्रद्धालुओं को गहरी चोटें लगी हैं। वहीं तीन श्रद्धालुओं को फ्रैक्चर भी हुए हैं। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर किया है। उधर, पुलिस भी मामले की छानबीन को लेकर जांच में जुटी हुई हैं। 

यह भी पढ़ें- Himachal: भरमौर-पठानकोट हाईवे पर चट्टानें गिरने से बढ़ी लोगों की परेशानी, कई मार्ग हुए बंद


संबंधित समाचार