होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

भारत में 40 साल बाद एंट्री करेगी जावा इंडिया, 3 बाइक करेगी लॉन्च

भारत में 40 साल बाद एंट्री करेगी जावा इंडिया, 3 बाइक करेगी लॉन्च

 

जावा इंडिया करीब 40 साल बाद भारत में अपने तीन मॉडल Jawa Standard, Jawa42 और Jawa Perak के साथ एंट्री करने जा रही है।

 

नई जावा बाइक्स का वजन 170 किलोग्राम है और इसकी सीट की ऊंचाई 765 एमएम है। नई बाइक में 1,369 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है।

 

बाइक के फीचर्स

जावा स्टैंडर्ड और जावा पेराक बाइक्स में 14 लीटर वाला ड्यूल-टोन क्रोम फिनिश फ्यूल टैंक दिया गया है। वहीं जावा 42 में मैट ब्लैक फिनिश के साथ अर्बन लुक का एहसास होता है। बाइक में 293 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा।

 

बाइक के इंजन की खासियत

बाइक के इंजन को खास तौर पर इटली में डिजाइन किया है। यह इंजन 27 एचपी की पावर और 28एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसके साथ ही इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ ट्यून किया गया है। बाइक के इंजन को रेट्रो रखने के लिए इसमें पहले वाला ही एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है।

 

बाइक की कीमत

कीमत की बात करें तो इन मोटरसाइकिल की कीमत 1.55 लाख रुपए से शुरू होती है। वहीं जावा मॉडल्स की एक्स शोरूम कीमत 1.64 लाख रुपये रखी गई है।

 

 


संबंधित समाचार