होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Janmashtami 2022 wishes: देशभर में कृष्ण जन्मोत्सव का उल्लास, अभी से अपनों को दें जन्मोत्सव की बधाई

Janmashtami 2022 wishes: देशभर में कृष्ण जन्मोत्सव का उल्लास, अभी से अपनों को दें जन्मोत्सव की बधाई

 

श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव 18 और 19 अगस्त दोनों दिन मनाया जा रहा है। इसे देखते हुए हर तैयारियां का सिलसिला जारी है। ज्योतिर्विद पं. नरेन्द्र उपाध्याय ने इस अवसर पर बताया कि 19 अगस्त को अष्टमी तिथि का मान सम्पूर्ण दिन अर्धरात्रि के बाद 1:06 बजे तक रहेगा। कृतिका नक्षत्र भी सम्पूर्ण दिन और रात्रिशेष 4:58 बजे तक रहेगा। इस दिन ध्रुव योग पूरे दिन और अर्धरात्रि के बाद 1:06 बजे तक है। इस दिन छत्र नामक औदायिक योग भी बन रहा है। व्रत रहने वाले भक्त 20 अगस्त की सुबह पारण करेंगे, उससे पहले रोहिणी नक्षत्र भी मिल रहा है। इसलिए इस साल की जन्माष्टमी अत्यंत शुभकारी है। इस मौके पर अपनों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भेजें :

राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।
Happy Janmashtami

नंद घरे आनंद भयो जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की
आप को जन्माष्टमी की खूब बधाइयां
Happy Janmashtami

गोकुल में जो करे निवास, गोपियों संग रचाये रास
देवकी यशोदा जिनकी मैया, ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया
Happy Janmashtami 

यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan: अगर 12 अगस्त को मना रहे हैं राखी का पर्व, तो जान लें आचार्यों की राय


संबंधित समाचार