डाडा जलालपुर (Dada Jalalpur) में हुए सामुदायिक बवाल (community ruckus) का साया अब स्कूलों पर भी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। सोमवार को क्षेत्र के करीब दो गांव के पांच स्कूलों पर ताले लगे हुए थे। विभाग की तरफ से बवाल के मद्देनजर जारी किए गए आदेशों के मुताबिक, मंगलवार को भी ये सभी स्कूल बंद ही रहेंगे। बता दें कि शनिवार की रात भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में हुई पत्थरबाजी और आगजनी की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं। उनके घरों पर ताले लटके हुए हैं और उनके घरों में जानवर भूखे प्यासे कर्राह रहे हैं। वहीं, डर और दहशत का असर स्कूलों पर भी देखने को मिल रहा है। बवाल की आशंका के चलते शिक्षा विभाग (Education Department) ने पांच स्कूलों को अगले दो दिन के लिए बंद रखने के निर्देश जारी किया है।
खंड शिक्षा अधिकारी कुंदन सिंह ने एसडीएम भगवानपुर ब्रिजेश कुमार तिवारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल के निर्देश पर यह निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि डाडा जलालपुर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, डाडा पट्टी गांव के राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल और प्राथमिक विद्यालय एवं फरकपुर के प्राथमिक विद्यालय मंगलवार को भी बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- Haridwar: झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों युवकों ने यात्रियों पर बरसाए पत्थर, तोड़े कार के शीशे