होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

ISREAL ELECTION : इस्राइल में 90 फीसदी वोटो की गिनती में नेतन्याहू को बहुमत मिलने के आसार

ISREAL ELECTION : इस्राइल में 90 फीसदी वोटो की गिनती में नेतन्याहू को बहुमत मिलने के आसार

 

इस्राइल में हुए आम चुनावों में वोटों की गिनती जारी है। अब तक 90 फीसदी वोटों की गिनती पुरी हो चुकी है। रुझानों से राजनीतिक दल 'लिकुड' को स्पष्ट बहुमत मिलते हुए दिख रहा है। यही रुझान अगर नतीजों में बदलते है तो बेंजामिन नेतन्याहू एक बार फिर इस्राइल के प्रधानमंत्री बन सकते है।

खबरों के मुताबिक, 120 सदस्यीय इस्राइल की संसद में  लिकुड पार्टी को गठबंधन के साथ 65 सीटें मिलने के आसार है। लिकुड पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने के साथ ही नेतन्याहू का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय हो गया है। 90 फीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है और लिकुड पार्टी अभी तक बढ़त बनाए हुए है। 

बता दें कि अब तक हुई वोटों की गिनती के बाद लिकुड पार्टी को 32, येश अतीद को 24, आरजेडपी को 14, नेशनल यूनिटी पार्टी को 12, शास को 11 सीटें मिली हैं।  पहले हुए एग्जिट पोल में ये अनुमान लगाया कि नेतन्याहू की पार्टी लिकुड के गठबंधन को करीब 65 सीटें मिल सकती हैं। 

यह भी पढ़ें- Twitter: Elon Musk का ऐलान, ब्लू टिक के लिए हर महीने देने होंगे 8 डॉलर


संबंधित समाचार